जातिवादी सूचक शब्द लिखे वाहनों का चालान
रिपोर्ट : तनवीर खान
उन्नाव, (उ.प्र.) : पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात गौरव त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा यातायात पुलिस के समस्त हमराहियों के साथ जाति लिखें वाहनों की शहर उन्नाव के आईबीपी चौराहा व अचलगंज तिराहा पर सघन चेकिंग की गई जिसमें 9 वाहनों के विरुद्ध एम वी एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा अचलगंज तिराहे से जिला अस्पताल मुख्य गेट तक नियमित अतिक्रमण अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ को खाली कराया गया एवं विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया चार पहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 वाहनों का ई चालान किया जिसमें 3 सवारी, बिना हेलमेट नो पार्किंग व सीटबेल्ट के चालान है व 15200 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया