आयोजन समिति के सदस्य, चयनकर्ता एवं खिलाड़ियों ने पीच एवं मैदान का किया मुआयना
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थिएटर मैदान पर 11 एवं 12 मार्च को भारत में पहली बार होने वाले दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप हेतु टीम के खिलाड़ियों के चयन हेतु पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ एवं उत्तर प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच ट्रायल मैच का आयोजन ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड, मुंबई प्रेजेंट के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। टीम के सलेक्टर बृजेश सोलकर एवं दीपक जाधव और पांच राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ी के वाराणसी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात चयनकर्ताओं, खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने पीच एवं मैदान का जायजा लिया।
ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के सेंट्रल जोन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने कहा कि सीएस इन्फोकॉम चैंपियंस ट्रॉफी 2023, T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है कल यानी शनिवार को दिन में 10 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय एमपी थिएटर मैदान पर इसका भव्य शुभारंभ होगा, शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ सीमा द्विवेदी होंगी। सेंट्रल जोन के महासचिव दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि भारत में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है, इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारतीय टीम के लिए श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज खन्ना, उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, सचिव प्रदीप राजभर, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी, आब्जरबर श्यामलाल, आशुतोष प्रजापति, प्रदीप सोनी एवं आयोजन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें।