वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने आज प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर यह मांग की है कि सांसद खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग खेल और खिलाड़ियों को भी सम्मिलित किया जाए। ओझा ने अपने पत्र में कहा है कि दिव्यांग खिलाड़ी सामान्य खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं यहां तक कि विदेशों में जहां सामान्य खिलाड़ी उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं वहीं दिव्यांग खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में इनको भी सांसद खेलों में अगर स्थान मिलेगा तो इनका भी मनोबल बढ़ेगा और सबका साथ, सबका विकास की परिकल्पना साकार होगी।ओझा ने विश्वास जताया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी अवश्य ही उनके सुझाव पर विचार करेंगे और दिव्यांगों को प्राथमिकता देंगे क्योंकि प्रधानमंत्री जी की पहली प्राथमिकता दिव्यांग है।