Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : ” संघर्ष “

✍️ चांदनी गुप्ता, संगम विहार, दिल्ली

तू ना साथ किसी का मांगना,
ना राह किसी की निहारना,
लक्ष्य की तलाश में,
संघर्ष को ललकारना।

तू चल पग पग पर ,
पथ नहीं निहारना।
है राह में ठोकर कई ,
इससे न हार मानना।
कर खुद को मजबूत यू ,
बवंडर को भी लांधना

तू सुुन कटाक्ष को,
खुद को नहीं नकारना।
शब्दों के कड़वे जाल को,
अमृत तुझे है मानना।
निराशाओ की राह में,
आशा का दामन थामना।

तू चल अकेली राह पर,
हुजूम भारी राह नहीं है साधना।
अंधियारी भरी राह में,
जुगनू सा खुद को मानना।
टूटी उम्मीद से बाहर निकल,
नई रहा है तलाशना।

तू ना साथ किसी का मांगना,
ना राह किसी की निहारना,
लक्ष्य की तलाश में,
संघर्ष को ललकारना।

Related posts

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 19 दिसंबर 2020

Khula Sach

Meerut : युवा बेरोजगार कामगार सेवा समिति की बैठक

Khula Sach

ज़ी बॉलीवुड सेलिब्रेट कर रहा है ‘कहो ना प्यार है’ के 21 ब्लॉकबस्टर साल!

Khula Sach

Leave a Comment