Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : ” संघर्ष “

✍️ चांदनी गुप्ता, संगम विहार, दिल्ली

तू ना साथ किसी का मांगना,
ना राह किसी की निहारना,
लक्ष्य की तलाश में,
संघर्ष को ललकारना।

तू चल पग पग पर ,
पथ नहीं निहारना।
है राह में ठोकर कई ,
इससे न हार मानना।
कर खुद को मजबूत यू ,
बवंडर को भी लांधना

तू सुुन कटाक्ष को,
खुद को नहीं नकारना।
शब्दों के कड़वे जाल को,
अमृत तुझे है मानना।
निराशाओ की राह में,
आशा का दामन थामना।

तू चल अकेली राह पर,
हुजूम भारी राह नहीं है साधना।
अंधियारी भरी राह में,
जुगनू सा खुद को मानना।
टूटी उम्मीद से बाहर निकल,
नई रहा है तलाशना।

तू ना साथ किसी का मांगना,
ना राह किसी की निहारना,
लक्ष्य की तलाश में,
संघर्ष को ललकारना।

Related posts

Mirzapur : प्रदेश की लड़कियां स्कूल कालेज सड़कों के साथ अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं – आयुष प्रियदर्शी

Khula Sach

जूमकार ने इंटरनेशनल मार्केट्स में किया विस्तार

Khula Sach

अक्षय कुमार एक बार फिर नुपुर सेनन के साथ नजर आएंगे

Khula Sach

Leave a Comment