Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी की जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर :  जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006 नियम 2008 एवं संशोधित नियम 2012 के अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में ग्राम सोनरई अनुसूचित जाति मलुआ के दावेदारों के दावों की समीक्षा की गई, उपखंड स्तरीय समिति मड़िहान द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावित दावेदार अन्य परंपरागत वन निवासी श्रेणी के हैं जिनके कब्जे की अवधि 75 वर्ष दिनांक 13 दिसंबर 2005 को होनी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभिलेखागार में उक्त दावेदारों के भूमि से संबंधित अभिलेख की जांच की जाए साथ ही उप जिलाधिकारी मड़िहान को निर्देशित किया गया कि ग्राम सोनरई में बंजर भूमि हो तो दावेदारों को नियमानुसार आवासीय पट्टा दिलाया जाए इस हेतु दावेदारों को 20 जुलाई 2024 को तहसील मड़िहान में उपस्थित होने के लिये निर्देशित भी किया गया। बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद राज मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

ओटीटी प्लेटफार्म ‘मस्तानी’ पर रिलीज हुआ वेब सीरीज ‘द रेड लैंड’

Khula Sach

ओरिफ्लेम की नई मिल्क एंड हनी गोल्ड हेयर रेंज

Khula Sach

Mirzapur : नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को 5 वर्ष के कारावास की सजा

Khula Sach

Leave a Comment