Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

‘‘संभव अभियान’’ के जन जागरूकता हेतु रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने  हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में ‘‘संभव अभियान’’ के अन्तर्गत आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा रैली निकाली गयी। जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित ‘‘संभव अभियान’’ का  शुभारम्भ किया गया। यह अभियान जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 के मध्य चलाया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत आज विकास भवन प्रांगण से मुख्य विकास अधिकारी विशाल  कुमार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को “संभव अभियान, दस्तक अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान’’ के बारे में जागरूक किया गया एवं हरी झण्डी दिखाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली को रवाना किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के लिये सितंबर माह तक चलाएं जाने वाले उक्त अभियान की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी हलिया  विकास कुमार शुक्ला एवं प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सिटी ग्रामीण चन्द्रप्रभा द्वारा दी गयी।

इस अभियान में मातृत्व पोषण के अन्तर्गत गर्भवती महलिाओं के पोषण, प्रतिरक्षण एवं स्वास्थ्य शिक्षण पर ध्यान दिया जायेगा। 6 माह के उम्र तक के बच्चों को केवल स्तनपान की सलाह दी जायेगी। संभव अभियान के अन्तर्गत माह जून, 2024 में चिन्हित सैम बच्चों का संदर्भन उन्हें आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता तथा उनकी ग्रोथ मानिटरिंग ई-कवच के माध्यम से कराया जाना भी मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं विभाग के कार्मिकों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

Related posts

Mirzapur : गरीब महिलाओं का खास ख्याल रखती हैं स्टॉफ नर्स चांदनी

Khula Sach

Mirzapur : कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में पत्रकारों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए !

Khula Sach

देशभक्ति फिल्म-‘नमो क्रांति’  का ट्रेलर जारी

Khula Sach

Leave a Comment