ताज़ा खबरमीरजापुर

जिलाधिकारी ने मण्डलीय अस्पताल का किया निरीक्षण

पूर्व में दिए गए निर्देशो का अनुपालन न होने पर व्यक्त की नाराजगी

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर :  जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज पूर्वान्ह लगभग 11 बजे मण्डलीय अस्पताल पहुंचकर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशो का अनुपालन अभी तक न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त तथा मुख्य  चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि दो दिवस के अन्दर मण्डलीय के इमरजेंसी भवन के पीछे वाले खाली हिस्से मे झाड़ियो को कटवाकर निष्प्रयोज्य 108 एम्बुलेंस वाहनो को कतारबद्ध खड़ा किया जाए तथा इसके निष्प्रयोज्य कराकर नीलामी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। अस्पताल के पीछे परिसर में सभी झाड़ियो कटाकर प्लेन बनाते हुये मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन स्टैण्ड बनाया जाए। इमरजेंसी वार्ड के बगल बनाये गये पर्ची काउंटर को दुरूस्त कराते हुये तत्काल सक्रिय करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा लगभग 10 दिवस पूर्व अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया था इमरजेंसी भवन के बगल का रास्ता टूटा तथा मेन होल टूटा  हुआ तथा तथा नालियों की सफाई न होने से पानी ऊपर बह रहा था जिसे दुरूस्त अथवा मरम्मत व नालियों की सफाई का निर्देश दिया गया था परन्तु अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया सोमवार तक प्रत्येक दशा में सभी व्यवस्थाए पायी गयी कमियो को जल्द से जल्द दुरूस्त कराए पुनः निरीक्षण में गड़बड़ी पायी जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0के0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा व चिकित्सा अधीक्षक डाॅ आलोक मौजूद रहें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »