रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ0प्र0) : गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे में आयोजित प्रकाश पर्व में मनाया गया और गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर उच्च आदर्श रुपी जीवन यापन हेतु दिए गए उनके उपदेशों का जीवन में अनुशरण करने की अपील की।
‘‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज लडाऊं, तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊं‘‘
विपरीत परिस्थितियों में अपने रण-कौशल और प्रभावी रणनीति से सिक्ख समाज को एक जुटकर सुरक्षित करने वाले सिक्खों के 10वें गुरु और खालसा पंथ के स्थापक गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। ससद्भाव श्रद्धालुओं की ओर से डीएम व एसपी को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।