अपराध

बारह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या कर भागने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

✍️ शकील शेख

मुंबई : गुरुवार को वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने में पुलिस उपायुक्त परिमंडल 4 प्रशांत कदम ने पत्रकार परिषद आयोजन कर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 28 जनवरी 2024 वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने के अंतर्गत एक 12 वर्षीय लड़के का अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर लिया गया था, वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने में भा. द.वी. की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हो गई अपराध की जांच के दौरान 5 मार्च ईस्टर्न फ्रीवे के पास खरगंगा, वडाला, मुंबई में एक खाड़ी में एक शव क्षत विक्षत्त अवस्था में पाया गया था डीएनए जांच से पता चला कि मृतक 12 वर्षीय लड़का है जिसका अपहरण पुलिस थाने में दर्ज एक अपराध में किया गया था, अपराध की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी बिपुल बिरेन सिकरी उम्र 39 वर्ष ने उक्त लड़के की हत्या कर दी और भाग गया।

उक्त अपराध की जांच की क्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मध्य क्षेत्र प्रभाग के मार्ग दर्शन मे पुलिस उपायुक्त परिमंडल 4 के नेतृत्व में 8 जांच टीमों का गठन किया गया था जांच टीमों ने 9 राज्यों का दौरा किया और उक्त टीमों ने अथक परिश्रम किया और जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली में रह रहा है अतः वांछित अभियुक्त के दिल्ली वापस आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए एक मुखबिर तैयार किया गया तथा उसे सूचना दी गई, 21 अगस्त को नई दिल्ली से एक गुप्त मुखबिर ने वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने को आरोपी बिपुल बिरेन सिकरी का दिल्ली आने की सूचना दी। मुखबिर को इसकी सूचना तुरंत कमला मार्केट थाने को देने को कहा गया इसके बाद गुप्त मुखबिर की मदद से कमला मार्केट थाने की पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया फिर वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने की पुलिस टीम दिल्ली गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया वर्तमान में आरोपी 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में है।

प्रेसवर्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त परिमंडल 4 प्रशांत कदम ने बताया कि उक्त आरोपी ने वर्ष 2012 में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी तथा उक्त अपराध में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी, आरोपी जब पश्चिम बंगाल वर्धवान जेल में सजा काट रहा था तो कोरोना काल में उसे पैरोल पर रिहा किया गया था इसके बाद वह फरार हो गया था, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 4 प्रशांत कदम ने कहा कि हम हत्या के आरोपी बिपुल बिरेन सिकरी को फांसी या आजीवन कारावास की सजा दिलाने के लिए भरकस प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा ब्रह्नमुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनलकर और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में यह उपलब्धि प्राप्त हुई है, वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश चव्हाण और पूरी पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »