Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत पुलिस द्वारा बालिकाओ व महिलाओ को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए किया गया जागरुक

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है, इस अभियान के तहत 13 दिसम्बर 2020 को प्रभारी निरीक्षक जिगना द्वारा ग्राम कसधना मदनपुर में, थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा कस्बा अहरौरा बड़ी पट्टी में, चौकी प्रभारी धौरहा थाना मड़िहान द्वारा ग्राम रैकरी में, चौकी प्रभारी पैड़ापुर थाना पड़री द्वारा रामनगर सिकरी के श्याम ईट भट्ठा पर, प्रभारी निरीक्षक चील्ह द्वारा ग्राम तलठी में“मिशन शक्ति” के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओ व महिलाओ को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन व अपने अधिकारो व कानून के प्रति जागरुक किया गया।

इस दौरान विभिन्न थानाक्षेत्रो में एंटी रोमियो टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है, जागरुकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग एवं प्रशासन द्वारा महिलाओ के प्रति सुरक्षा की योजनाओ तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी गयी, महिलाओ से जुड़े साइबर क्राइम के संबंध में जागरुकता हेतु जानकारी दी गयी, लैगिक अपराधों से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम ( पॉक्सो एक्ट), महिला के अधिकारो व कानूनों के संबंध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

Related posts

ट्रुक ने लॉन्च किया रियल एएनसी ईयरबड्स ‘बड्स वाइब

Khula Sach

Delhi : पूर्व केन्द्रीय मंत्री के पत्नी की हत्या करने वाले दो मुजरिमो को पुलिस ने महज कुछ घंटों में दबोचा, एक आरोपी फरार पीपी

Khula Sach

Mirzapur : बाइक सवार युवक की मौत

Khula Sach

Leave a Comment