Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : भाजपा विधान सभा प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य ने घर-घर जाकर भारी मतों से जिताने का मांगा आशीर्वाद

✍️ तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर : मझंवा विधानसभा उपचुनाव भाजपा विधान सभा प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य ने आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात सिटी दक्षिणी उत्तरी मंडल के शक्ति केन्द्र धौरूपुर ग्राम में जिला पंचायत सदस्य राजकुमार चौहान जी आवास आम जनता के साथ सुनकर ग्राम धौरूपुर, टेगराही, भेवरकरमलपुर, राजपुर, चपगहना, अधौली, अर्जुनपुर, खजूरी, विरशाहपुर ग्राम में घर घर सम्पर्क कर 13 नवंबर को कमल के फूल बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद मांगी, उन्होंने कहा की मझंवा के विकास के लिए वोट करे। आज मोदी योगी सरकार में आम गरीब जनता को किसान भाइयों बहनों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि, हर घर नल से जल, चूल्हे के धुऐ से मुक्ति के लिए उज्ज्वला गैस, पीएम आवास योजना, कई अनगिनत योजनाओं का लाभ आमजनता को मिल रहा है।

मतदाता सम्पर्क में मुख्य रूप से गुलाब पासी क्षेत्रिय मंत्री, शिवशंकर पटेल मंडल प्रभारी, मंडल प्रभारी विपुल सिंह, मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह मंडल अध्यक्ष दक्षिणी  प्रमोद पाण्डेय, मण्डल प्रभारी राजेश कुमार जवाहरलाल मौर्य, रविन्द्र मौर्य, मुकेश भारतीय, महेन्द्र पाल, सीता राम मौर्य, शिवम पाण्डेय, अर्जुन बिंद, अनिल निषाद, अभय दुबे, विनोद गुप्ता, पंकज पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, आशीष दुबे, धर्मेन्द्र सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी उप चुनाव मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।

Related posts

Unnao : महिला सशक्तिकरण के श्रम कानूनो की जानकारी देने एवं वितरण कार्यक्रम मे पहुँचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

Khula Sach

Mirzapur : कोटारनाथ महादेव पर लगा भक्तों का तांता

Khula Sach

कविता : मेरे दोस्त ..

Khula Sach

Leave a Comment