Khula Sach
अपराधताज़ा खबरराज्य

Mumbai : 24 घंटे में टेंपो चोरी का हुआ खुलासा

एंटॉप हिल पुलिस की मेहनत रंग लाई, आरोपी गिरफ्तार

✍️ अता हसन शेख

मुंबई : एंटॉप हिल पुलिस ने कड़ी जांच के बाद 24 घंटे के भीतर मुंबई के एंटॉप हिल इलाके के नूरा बाजार जंक्शन से चोरी हुए टेम्पो को ढूंढ लिया और आरोपी का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल 29 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 को सुबह करीब 9 बजे टाटा कंपनी की इंट्रा वी 30 नंबर एमएच 03 डी वी-7065 टेंपो, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है, फरियादी रजाक हुसैन अमीन शेख (निवासी) ने चोरी कर ली। , अकबर सुलेमान कंपाउंड,एंटॉप हिल, मुम्बई) ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त जोन 4 के विशेष मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पीआई हेगस्टे, सहायक पुलिस के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन मुसोतगे एवं अपराध शाखा आर टीम की टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर जगताप ने किया और करीब 20 सरकारी और गैर सरकारी सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाला और निजी कंपनियों के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, इसलिए डुप्लीकेट चाबी से इसे चालू नहीं किया जा सका और टेम्पो के पहले मालिक का पता चल गया. शिकायतकर्ता के पास केवल एक ही चाबी होने पर भी आरोपी बनें। संदेह हुआ कि उसके पास दूसरी चाबी है, जिस पर शिवाजी नगर, गोविंदी स्थित परिसर की तलाशी लेने पर पहला मालिक टेंपो चोरी का आरोपी निकला। बाद में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफ इदरीस खान को हिरासत में लिया। (47 वर्ष), निम्नलिखित जांच अधिकारियों के मार्गदर्शन में, पुलिस उप-निरीक्षक संतोष जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन मासुतगे, पुलिस एच चौधरी, पुलिस एच शिंदे, पुलिस एच कंभर, पुलिस कांस्टेबल पाटिल, पुलिस कांस्टेबल पटोले आगे की जांच कर रहे हैं।

Related posts

रक्षाबंधन के लिए ‘द बॉडी शॉप’ के बेहतरीन गिफ्टिंग सेट्स

Khula Sach

जीवन की आपाधापी में कहीं विलुप्त न हो जाए समाज सेवा: अतुल मलिकराम

Khula Sach

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुंबई शहर अंचल ने २५० करोड़ रु. लोन (ऋण) बांटे

Khula Sach

Leave a Comment