कारोबारताज़ा खबर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुंबई शहर अंचल ने २५० करोड़ रु. लोन (ऋण) बांटे

रिपोर्ट : संतोष गुप्ता

मुंबई : बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुंबई शहर अंचल की ओर से महा एमएसएमई सेमिनार दिनांक ५ फरवरी २०२१ को आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक हेमंत टम्टा के शुभ हाथों से दीप प्रज्जवलितकर किया गया l इस सेमिनार में मुंबई शहर अंचल प्रमुख विजय कांबळे, मुंबई उपनगर अंचल प्रमुख रामचंद्र रागिरी, ठाणे अंचल प्रमुख देवदत्त रोकड़े, नवी मुंबई अंचल प्रमुख मिलिंद गराड एवं मुंबई शहर उपअंचल प्रमुख प्रफुल्ला सोमन के साथ मुंबई शहर क्षेत्र की सभी शाखाओं के प्रबंधक अपने कई गणमान्य ग्राहकों के साथ उपस्थित थे, इस कार्यक्रम में बैंक की शाखाओं द्वारा एक दिन में २५० करोड रुपए लोन (ऋण) वितरित किया गया l कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक हेमंत टम्टा व अंचल प्रमुख विजय कांबळे के शुभ हाथों द्वारा ग्राहकों को पत्र वितरित किया गया l इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक ने अपने संभाषण में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्य और उसकी स्क्रीमो के बारे में जानकारी दी और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्राहक बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लें इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से जुड़े अनेकों ग्राहकों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र व अपने संबंधों पर विचार व प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र इसी तरह से लोगों की सेवा करके अपने ग्राहकों की संख्या में वृद्धि के साथ विश्वास बनाये रखेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »