Khula Sach
कारोबारताज़ा खबरमीरजापुर

द रियल कंप्यूटर एजुकेशन में डिबेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

✍️ तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर : स्वामी विवेकानंद जी के 161वें जयंती महोत्सव “राष्ट्रीय यूवा दिवस के अवसर में इमरती रोड स्थित “द रियल कंप्यूटर एजुकेशन में “नव मतदाता भारत का भाग्य विधाता” शीर्षक पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिबेट में भाग लेने वालों छात्रों में प्रथम स्थान पर तुषार विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान पर सोनम तथा तृतीय स्थान पर याशिका सेठ रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिध्दार्थ सिंह उर्फ मोटी जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी व क्षेत्रीय मंत्री संदीप केशरी ने पुष्पाचन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला और नव मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में नीरज केशरी, अंजली प्रजापति, अंकित विश्वकर्मा, ब्रजभूषण दुबे, राघवेंदर उपधाया, आकाश गुप्ता, अभिनव सिंह, आशीष मिश्रा, धीरज केशरी तुसार विश्वकर्मा, राहुल, नवीन, प्रिंस, आदित्यराज आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

जीप फाइनैंशियल सर्विसेज को लॉन्च करने के लिए जीप इंडिया और एक्सिस बैंक के बीच रणनीतिक साझेदारी

Khula Sach

विद्यार्थियों के शैक्षणिक परिणामों सुधार लाएगा फिजिक्सवाला

Khula Sach

फिल्म समीक्षा :‘द कश्मीर फाइल्स’

Khula Sach

Leave a Comment