गोवंशों के गोबर से गोबर गैस प्लान्ट एवं खाद तैयार करने के दिये निर्देश
रिपोर्ट : तनवीर खान
उन्नाव, (उ.प्र.) : मुकुल सिंहल नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव/अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वृहद गो संरक्षण केन्द्र थाना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि संरक्षित गोवंश की संख्या 472 है। सुपुर्दगी में दिये गये पशुओं की संख्या 8, टीकाकरण किये गये कुल पशुओं की संख्या 472 है। निरीक्षण के दौरान चरही का निर्माण, चारा-पानी की व्यवस्था गोवंशों की टैगिंग की व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिये गये। टीनसेट/पौलीथीन की व्यवस्था ठीक रखी जाये, ताकि ठण्ड से गोवंशों को सुरक्षित रखा जा सके। गोवंशों के गोबर से गोबर गैस प्लान्ट एवं खाद तैयार करने आदि पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।