अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : छोटे भाई की पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर करवाई थी जेठ की हत्या

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्तग ग्राम मझिगवां में हुई युवक की हत्या में शामिल मृतक के छोटे भाई की पत्नी संगीता (23) पत्नी धर्मेन्द्र चौधरी निवासिनी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर व उसका प्रेमी जगलाल पुत्र स्व0दशई निवासी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया।

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 28/29 मार्च 2021 को रात्रि में थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मझिगवां निवासी रविन्द्र चौधरी पुत्र दूधनाथ उम्र करीब-35 वर्ष की अपने घर के कमरे में सोते समय धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। वादी धर्मेन्द्र माझी (मृतक का भाई) की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चील्ह पर धारा 302 भा0द0वि0 बनाम नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना, साक्ष्य संकलन व पतारसी-सुरागरसी से 1 अप्रैल 2021 को शाम 5.35 बजे थाना प्रभारी चील्ह राघवेन्द्र सिंह व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर जयदीप पब्लिक स्कूल हरसिंगपुर के पीछे गंगा नदी के किनारे से अभियुक्त जगलाल पुत्र स्व0दशई निवासी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल दाव (बड़ा चाकू) व खून अलूदी टी-शर्ट को बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान पता चला की मृतक के छोटे भाई की पत्नी संगीता का अभियुक्त जगलाल से अवैध सम्बन्ध था। जिसकी जानकारी मृतक को हो गई थी। इसी कारण पूर्व नियोजित योजना से दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना चील्ह प्रभारी नि0 राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 कमलेश कुमार यादव, उ0नि0 रामज्ञान सिंह यादव, हे0का0 जयप्रकाश यादव, का0 धीरेन्द्र कुमार यादव व हे0का0 आशा यादव, एसओजी टीम के प्रभारी उ0नि0 जयदीप सिंह, का0 अजय यादव, का0 मनीष सिंह व का0 भूपेन्द्र सिंह तथा स्वाट टीम के हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 रविसेन सिंह, हे0का0 वीरेन्द्र सरोज, का0 आशुतोष सिंह व का0 नितिल सिंह का प्रयास सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »