
रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मिर्जापुर, (उ.प्र.) : मिशन 2022 के मद्देनजर अपना दल (एस) ने संगठन की कमियों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर कम से कम 10 सक्रिय कार्यकर्ता तैयार किया जाएं। इसके मद्देनजर 29 जुलाई 2021 को जिला अध्यक्ष इं राम लौटन बिंद के नेतृत्व में लालगंज जोन की समीक्षा के दौरान जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद समीक्षा देते हुए एवं जिला अध्यक्ष द्वारा जोन के कमियों को दूर करते हुए जोन अध्यक्ष को दिया दिशा निर्देश एवं पार्टी को मजबूती प्रदान करने का मंत्र दिया।
क्रमानुसार 29 जुलाई को ही गैपुरा जोन में उमेश सिंह गैपुरा जोन अध्यक्ष जी द्वारा अपने जोन की समीक्षा दी गई। साथ में युवा जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, हिंछलाल गैपुरा जोन के पदाधिकारी सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश सिंह, अनिल सिंह पगड़ी, प्रेम बहादुर सिंह, विनोद कुमार पांडे, ओम प्रकाश कुमार, सुरेंद्र प्रताप, गिरजा शंकर पांडे, जगदीश पाठक उर्फ सोनू , राजकुमार पटेल, सुरेंद्र शर्मा, सतीश सिंह, नीरज कुमार, रवि सेठ, हनुमान सिंह, कुलदीप सिंह, गणेश पटेल, राहुल पटेल, कन्हैया लाल, केशव प्रसाद बिंद, रमेश चंद दुबे, राजू पाल, सुरेंद्र कुमार शर्मा, रामचंद्र यादव आदि लोग समीक्षा के दौरान मौजूद रहे।