Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : चाहते हैं अभी..

✍️  विनोद ढींगरा ‘राजन’, (फरीदाबाद, हरियाणा)

यू छिप छिप कर आंसू बहाते हैं वो
कभी याद आते हो हमे
क्यो छोड़ दिये हमको सजन तुमने
कभी याद करते हो हमे

क्या कसूर था ये तो बताते
हमने तो प्यार किया था तुम्हे
तुम्ही रूठ कर चले गये
हम तो अभी भी चाहते तुम्हे

हम भावुक है आंसू बहा लेते है
सब सह लेते है ये पता है तुम्हे
तुम बन पत्थर के चले गए
हम केसे जी रहे ये पता है तुम्हे

प्यार अंधा होता है ये जानते हैं
तुम देख कर भी नही समझे
हमने तो बंद आंखों से किया प्रेम
राजन तुम देखकर भी नही समझे

Related posts

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ पूर्णता की ओर अग्रसर

Khula Sach

सोनी सब के शो ‘जीजाजी छत पर कोई है’ की हिबा नवाब ने शुभाशीष झा के साथ अपने बॉन्ड पर कहा- “हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े हैं”

Khula Sach

विद्यार्थियों के शैक्षणिक परिणामों सुधार लाएगा फिजिक्सवाला

Khula Sach

Leave a Comment