Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

वी फाउंडर सर्किल का नेस्टरूट्स में निवेश

मुंबई : स्टार्टअप इंवेस्टमेंट्स प्लेटफॉर्म ‘वी फाउंडर सर्किल’ (डब्ल्यूएफसी) ने नये स्टार्टअप्स को धन मुहैया कराने के अपने मिशन को जारी रखते हुए, होम डेकोर स्टार्टअप, नेस्टरूट्स में 100K अमेरिकी डॉलर (संयुक्त रूप से डेट एवं इक्विटी) मूल्य के सीड फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया। गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप, नेस्टरूट्स वर्तमान में कई प्लेटफॉर्म्स जिनमें इसकी अपनी वेबसाइट, एवं फ़र्नीचर, डाइनिंग एवं टेबलवेयर श्रेणियों से जुड़े अन्य विख्यात मार्केटप्लेसेज शामिल हैं, से बिक्री करता है। यह स्टार्टअप द्वारा चलाया गया पहला राउंड है।

वी फाउंडर सर्किल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक, श्री नीरज त्यागी ने कहा, ‘भारत में उपभोक्ताओं का व्यवहार धीरे-धीरे शहरी जीवनशैली को अपना रहा है। लगातार हो रहे इस बदलाव का असर निरंतर गृह साज-सज्जा (होम डेकॅर) बाजार पर हो रहा है। साथ ही, वर्तमान महामारी के दौरान दुनिया भर में होम डेकॅर ऑनलाइन सबसे तेजी से बढ़ती हुई श्रेणी है, क्‍योंकि अब घर आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं। आज, घर का स्वरूप काफी बढ़ गया है – इसमें आपको ऑफिस है, मनोरंजन की जगह है, पार्टी प्लेस है, तथा और भी बहुत कुछ है। इन सभी कारकों ने नेस्टरूट्स जैसे होम डेकॅर स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल परिस्थिति कायम की है।’

इस स्टार्टअप की योजना डिजिटल मार्केटिंग में फंड्स लगाने की है, अपने ग्राहकों के लिए बेहतर यूआई यूएक्स तैयार करने की है, वेंडर्स के साथ सहयोग को बढ़ाने की है, और अन्य उत्पाद श्रेणियां बनाने की है।

होम डेकोर स्टार्टअप, नेस्टरूट्स की संस्थापिका, सुश्री छवि सिंह ने बताया, ‘हालांकि अब तक बूटस्ट्रैप होने के कारण हमने आश्चर्यजनक परिणाम देखे हैं और उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की है। इस राउंड से हमें अपनी विकास योजनाओं में तेजी लाने, नए रास्ते तलाशने और कम समय में बड़ी छलांग लगाने में मदद मिलेगी। हम स्थापना के बाद से एक लाभदायक व्यवसाय रहे हैं। हमारे उत्पाद रेंज को इस सेगमेंट में ग्राहकों द्वारा व्यापक रूप से स्वीकार और पसंद किया गया है। अब हम किफायती कीमतों पर सौंदर्य की दृष्टि से उच्च, और टिकाऊ उत्पाद प्रदान करके भारत में ग्राहक आधार बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। इस राउंड से हमें हितेश धवन को नेस्टरूट्स के डिजिटल मार्केटिंग मेंटर के रूप में शामिल करने का अवसर मिला है, जिन्होंने इस राउंड में भी भाग लिया है। इसलिए, यह राउंड न केवल वित्तीय सहायता तक सीमित है, बल्कि हमारे लिए रणनीतिक और सलाहकार सहायता भी प्रदान करता है।’

Related posts

Mirzapur : विन्ध्य क्षेत्र में मुक्त होंगे सरकारी भूखण्ड

Khula Sach

कविता : माँ… आप हीरा हो !

Khula Sach

सी वार्ड में अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद बगैर मनपा परमिशन के अवैध निर्माण किया जा रहा है।

Khula Sach

Leave a Comment