Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : हत्या के प्रयास का आरोपी अभियुक्त नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का आरोपी अभियुक्त को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया, दिनांक 17.02.2021 को थाना को0 कटरा क्षेत्र के रुखड़ घाट निवासी बबलू प्रजापति पुत्र स्व0 पोकई द्वारा रवि पुत्र भग्गु निषाद निवासी रुखड़ घाट थाना को0 कटरा मीरजापुर के विरुद्ध दिये गये तहरीर के आधार पर वादी के भाई को चाकू से मारकर घायल करने के संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था,उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 संजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा मयहमराह हे0का0 मुन्ना सिंह,का0 विवेक कुमार यादव द्वारा रवि पुत्र भग्गु निषाद निवासी रुखड़ घाट थाना को0 कटरा मीरजापुर को आज दिनांक 18.02.2021 को समय 10.00 बजे रुखड़ घाट मोंड़ के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्तत नाजायज चाकू बरामद किया गया, इस संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर नाजायज चाकू बरामादगी के संबंध में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Related posts

Mirzapur : अवैध रूप से विदेशी व देशी शराब की संचालित फैक्ट्री का भंडाफोड़

Khula Sach

Navi Mumbai : ‘माय सोसाइटी, माय रिस्पॉन्सिबिलिटी’ उपक्रम को लागू करने के लिए मनपा विपक्ष नेता विजय चौघुले की पहल

Khula Sach

70 फीसदी शादीशुदा कपल्स पार्टनर के खर्राटों से परेशान: सर्वे

Khula Sach

Leave a Comment