Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : डम्फर बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत दूसरा घायल

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : अदलहाट थाना क्षेत्र के कौड़ियां कला गांव के सामने गुरुवार को बाइक और डम्फर के आमने सामने टक्कर में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा पीछे बैठा साथी घायल हो गया प्राप्त जानकारीके अनुसार बृजेश कुमार मौर्य 20 वर्ष निवासी गाजीपुर अपने कुल 3 साथियों के साथ विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर अपने एक साथी को बैठाया तथा दो अन्य दूसरी बाइक से सवार होकर विंध्याचल पहुंचे वहां दर्शन के बाद अहरौरा थाना अंतर्गत लखनिया दरी घूमने के लिए लौटे तथा वहां घूमने के बाद दोनों वाहनों से चारों गाजीपुर के लिए वापस लौट रहे थे कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर कौड़ियां के सामने दिन के 3:45 बजे ज्यों ही पहुंचे कि सामने से आ रही डम्फर ट्रक के टक्कर में बृजेश की मौत घटनास्थल पर हो गई तथा पीछे बैठा साथी सत्यम सिंह बुरी तरह घायल हो गया जिसे 112 नंबर पुलिस ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर भिजवाया साथ में रहे दूसरे बाइक सवार साथी भाग रही डम्फर को अहरौरा क्षेत्र के बाराडीह गांव के पास ग्रामीणों व पुलिस की मदद से रोककर वाहन सहित चालक को पुलिस को सौंप दिया स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिसिया कार्यवाही में लग गई है मृतक व साथी प्रयागराज में शिवपुरम कॉलोनी में रह कर तैयारी करते छात्र बताए जाते हैं।

Related posts

बैंक ऑफ़ इंडिया और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने बीमा उत्पादों के वितरण के लिए समझौता किया

Khula Sach

Mumbai : COVID-19 से पीड़ित मरीजों का सफल इलाज कर रहे हैं मुम्बई के डॉ. स्वामी पवार, जानिए उनकी सलाह

Khula Sach

WW84 कहानी सत्य पर आधारित फिल्म है, जो साधारण लगती है, लेकिन कई मायनों में बहुत पेचीदा है : गैल गैडोट

Khula Sach

Leave a Comment