Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : 10 सेंटर पर पहले दिन 1 हजार 926 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका

रिपोर्ट : रितेश वाघेला

मुंबई : बीएमसी के 9 और राज्य सरकार के अधीन 1 ऐसे कुल 10  अस्पताल केन्द्रों में 40 बूथ पर कोविड़-19 का टीकाकरण  वैक्सिनेशन किया गया।

जानकारी के अनुसार 10 सेंटर पर आज पहले दिन कुल 1 हजार 926 स्वास्थ्य कर्मियों को टिका लगाया गया। जिसमें केईएम में 243, सायन में 188, नायर में 190, कूपर में 262, भाभा में 149, वीएन देसाई में 80, राजावाड़ी में 289, डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल में 266 बीकेसी सेंटर में 220 को टिका लगाया गया। वहीं राज्य सरकार के जे जे अस्पताल में 39 स्वास्थ्य कर्मियों को टिका लगाया गया।

Related posts

UP : जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में दी जायेगी वरीयता- अजय कुमार लल्लू

Khula Sach

आह जाह्नवी …… वाह जाह्नवी ….!

Khula Sach

के. एस. पी. ट्रस्ट की राष्ट्रीय स्तर के “विशिष्ट न्यायसी समागम” का सफल आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment