Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : अहरौरा क्षेत्र में दो जले हुए अज्ञात शवों की शिनाख्त हुई

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ0प्र0) : थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छातों पहाड़ी पर गड्ढे में 15 जनवरी 2021 को दो अज्ञात जले हुए शव मिले थे। जिसमें एक की शिनाख्त अगले दिन प्रतिमा पाण्डेय पुत्री अशोक पाण्डेय निवासी प्लॉट न0-36, फ्लैट न0-402 गोपाल विहार कॉलोनी महमूरगंज थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी द्वारा अपने भाई रवि पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई है। रवि पाण्डेय की गुमशुदगी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी में 23 दिसम्बर 2020 को दर्ज है।

 

दूसरे शव की शिनाख्त शुभम केशरी पुत्र रमाशंकर केशरी निवासी के-64/48 गोला दीनानाथ थाना कोतवाली जनपद वाराणसी उम्र- 26 वर्ष के रुप में मृतक के भाई शिवम केशरी पुत्र रमाशंकर केशरी द्वारा की गयी है। शुभम केशरी की गुमशुदगी 5 जनवरी 2021 को थाना कोतवाली वाराणसी में दर्ज है। थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।

अहरौरा घाटी में मिले दोनों अधजले शवों का अभी तक पोस्टमार्टम हो पाया क्योंकि सूर्यास्त के बाद बिना डीएम के अनुमति लिए पोस्टमार्टम नहीं होता विशेष परिस्थितियों में पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी की अनुमति का इंतजार करना पड़ता है।

Related posts

Chhatarpur : कन्या पूजन एवं मासिक वितरण से हुई फिल्म उद्घाटन समारोह की शुरुआत। वरिष्ठ समाजसेवी और पत्रकार संतोष गंगेले जी का रहा मार्गदर्शन

Khula Sach

ऑडी इंडिया ने ऑडी Q5 की बुकिंग शुरू की

Khula Sach

Mumbai : मनाया गया प्रो.बलराज मधोक जी की जयन्ती

Khula Sach

Leave a Comment