फूट रहा आंशूओ का ग्लेशियर
रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मीरजापुर, (उ0प्र0) : उत्तराखंड के चमोली में प्राकृतिक आपदा में जिले का एक व्यक्ति लापता हो गया है। जैसे ही उत्तराखंड प्रशासन ने लापता लोगों की सूची जारी की तो जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटवा पांडे गांव निवासी जय किशन पुत्र राजकरण 37 आपदा में लापता हो गए।
घर से परिवार के लिए दो जून के रोटी की चाह में निकला जय किशन की चार मासूम बेटियां अपने पिता के तपोवन से आने की बाट जोह रही है और उनके आंखों से आंशूओ का ग्लेशियर लोगों का हृदय करूण क्रंदन से भर दे रहा है। नवंबर माह में जब पटेहरा ब्लाक के कोटवा पांडेय में व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला तो परिवार का पेट भरने के लिए दूसरे प्रांत उत्तराखंड का रूख कर लिया। उसे क्या पता था कि वह काल के गाल में समा जाएगा। हालांकि उसके साथ भयानक मंजर देखने वाले साथियों ने जिस प्रकार से दास्तां बयां किया है वह दिल दहला देने वाला मंजर है।