रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ0प्र0) : विंध्याचल मण्डल के नवागत मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने आज पूर्वाहन अपने कार्यालय पहुंचकर विंध्याचल मंडल का कार्यभार ग्रहण किया। कल ग्रहण करने के पूर्व मंडलायुक्त विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन एवं पूजन किया। वर्ष 2005 के आईएएस इसके पूर्व लखनऊ में प्रतीक्षारत एवं स्पेशल सेक्रेटरी निर्वाचन उत्तर प्रदेश, तथा वाराणसी, अयोध्या,व बाराबंकी के जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। मंडलायुक्त मूलतः प्रयागराज के निवासी है।