Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

Mathura : कोरोना महामारी में मृत आत्माओं की शांति हेतु विश्व हिंदू परिषद ने आयोजित किया हवन कार्यक्रम

रिपोर्ट : रजत शर्मा

मथुरा, (उ.प्र.) : कोरोना की महामारी में अनेकों परिवार ने अपनों को खोया है जिसमे हमारे परिचित अपरिचित भी सम्मिलित थे , कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ज्ञात अज्ञात मृत आत्माओं की शांति हेतु विश्व हिंदू परिषद के खंड प्रखंड स्तर पर आयोजित हो रहे हवन कार्यक्रम में आज मथुरा जिले के मांट प्रखंड के दुनैंटिया गांव में हवन किया गया इस दौरान प्रभु से यह प्रार्थना की गई कि भारत वर्ष को कोरोना की तीसरी लहर से बचाएं एवं दूसरी लहर में ज्ञात अज्ञात मृत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान दें एंव उनके परिवार को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने बृक्ष लगाने का भी उद्देश्य निर्धारित किया है जिसके तहत ब्रक्षारोपन का कार्यक्रम भी चल रहा है। परिषद द्वारा सनातन धर्म की रक्षा करने के उद्देश्य को भी सफल बनाया जा रहा है जिससे हिंदूवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया जा सके।

इस कार्यक्रम में ब्रज प्रांत के माननीय प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान सुनील जी भाई साहब व मथुरा जिले के विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष श्रीमान विनोद राघव जी जिला मंत्री देवेंद्र सिंह जिला सह संत संपर्क प्रमुख राम प्रकाश भारद्वाज जिला धर्म प्रसार प्रमुख हरि श्याम जी ऐदल सिंह व वर्तमान प्रधान पूर्व प्रधान व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन ओ.डी.एम. कॉलेज के प्रचार्य कुलदीप सारस्वत ने किया।

Related posts

Daily almanac & Daily Horoscope : आज का पंचांग व दैनिक राशिफल और ग्रहों की चाल 27 दिसंबर 2020

Khula Sach

इच्छापूर्ति भगवान विश्वकर्मा मंदिर का स्थापना-दिवस महोत्सव बड़े ही धूमधाम से हुआ संपन्न

Khula Sach

नगरपालिका की लेट लतीफी ने रोकी विंध्य कॉरिडोर रफ्तार, भड़के नगर मजिस्ट्रेट

Khula Sach

Leave a Comment