Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमीरजापुर

नगरपालिका की लेट लतीफी ने रोकी विंध्य कॉरिडोर रफ्तार, भड़के नगर मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट : टी.सी. विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : विंध्याचल के विंध्य कॉरिडोर में जिला प्रशासन की रफ्तार पर नगरपालिका की लापरवाही ने ब्रेक लगा रखी है। दरअसल 92 सम्पत्तियों में से कई सम्पत्तियाँ ऐसी है जिस पर नाम इत्यादि में संशोधन की आवश्यकता है। जिलाप्रशासन ने इस कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से विन्ध्याचल स्थित जिलाधिकारी मेला कैम्प कार्यालय में तहसील एवं नगरपालिका दोनों विभागों की तैनाती कर रखी है। लगभग आठ दिनों से उक्त कार्यालय पर यह सुविधा भूस्वामियों के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिससे जल्द से जल्द समस्त सम्पत्तियों की रजिस्ट्री कराई जा सके। नगर पालिका की तरफ से तैनात जिम्मेदार अधिकारी को लापरवाही व लेटलतीफी के कारण नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह ने जमकर फटकार लगाई और कहा कि शासन, प्रशासन द्वारा इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के उद्देश्य पर पानी फेरने का कार्य कर रहे हो, ऐसी लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। सही तरीके से समयावधि के अंतर्गत कार्य पूर्ण नही होगा तो जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी को गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। दरअसल रजिस्ट्री करने वालों की तो कतार लगी है, पर नगरपालिका द्वारा नाम संशोधन प्रक्रिया में विलम्ब के चलते रजिस्ट्री नही हो पा रही है।

Related posts

‘सरहद’ : कश्मीर घाटी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक संपूर्ण एक्शन थ्रिलर

Khula Sach

Mirzapur विशेष वीएचएनडी सत्र : आज आयोजित होगा विशेष वीएचएनडी व आयरन की गोली का निःशुल्क वितरण

Khula Sach

इंफ्‍लुएंसर गाइडलाइंस : एएससीआइ को दी जा सकेगी 21 मार्च तक फीडबैक; अंतिम गाइडलाइंस 15 अप्रैल को जारी होगी 

Khula Sach

Leave a Comment