
रिपोर्ट : चंदन अग्रहरी
मिर्जापुर, (उ.प्र.) : हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव के खरहना मोहल्ले में घर में चारपाई पर सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। परिजन उसे पहले अस्पताल न ले जाकर दवा पिलाने व झाड़फूंक कराने के लिए लेकर गए। झाड़फूंक से सुधार न होने पर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मतवार गांव के खरहना मोहल्ला निवासी बुधिराम कोल का बड़ा पुत्र बिंदु कोल (28) रात में खाना खाने के बाद कच्चे मकान में चारपाई पर सो रहा था। सोमवार की भोर में लगभग तीन बजे सांप ने डस लिया। बिंदु ने सांप को लाठी से पीटकर मार डाला और परिजनों को सर्पदंश की जानकारी दी। इसके बाद वह अचेत हो गया। परिजनों ने आनन-फानन दवा पिलाने व झाड़फूंक के लिए एक वैद्य के पास लेकर गए। वहां दवा पिलवाई गई लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर दोपहर 12 बजे परिजन युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक जायसवाल ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने शव के पोस्टमार्टम के लिए थाने में तहरीर दी है। युवक पांच भाईयों में सबसे बड़ा था। युवक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं।