Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

Unnao : महिला सशक्तिकरण के श्रम कानूनो की जानकारी देने एवं वितरण कार्यक्रम मे पहुँचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

रिपोर्ट : तनवीर खान

उन्नाव, (उ0प्र0) : मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकरण निर्माण श्रमिको को महिला हितकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम एवं कक्षा 10 व 12 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति के अंतर्गत आज उन्नाव स्थित क्लासिक लॉन में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी० के० राय अपर श्रमायुक्त, लखनऊ क्षेत्र लखनऊ द्वारा की गई तथा उपस्थित अतिथिगण एवं सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 उपस्थित रहे। महिला शक्तितीकरण हेतु श्रम कानूनो की जानकारी देते हुए मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश द्वारा शासन की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने महिलाओं को उनके सम्मान सुरक्षा एवं शक्ति करण पर चर्चा करते हुए विस्तृत रूप से अवगत कराया। तथा महिलाओं को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओ एवं महिला श्रमिकों से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन हरिश्चंद्र सिंह सहायक श्रम आयुक्त उन्नाव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष भाजपा राज किशोर रावत, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटिहार, पुरवा विधायक अनिल सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सेंगर, मोहम्मद तारिक कानपुर, ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक शबाब हुसैन, हितेश कुमार बाबू श्रम विभाग, सूर्यप्रकाश श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं समस्त अधिकारी जनपद आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Mirzapur : पेहटी चौराहे के पास हुई जघन्य अपराध की घटना का सफल अनावरण, परिवार का सदस्य ही निकला आरोपी

Khula Sach

Mirzapur : परिजनों के समक्ष प्रेमी युगल की शादी कोतवाली में हुई सम्पन्न

Khula Sach

Mirzapur : महामारी को देखते हुए भैरप्रसाद ट्रस्ट जमीन पर अस्पताल खुले

Khula Sach

Leave a Comment