रिपोर्ट : विनोद कुमार विश्वकर्मा
मेरठ : प्रत्येक 17 सितम्बर को उत्तर प्रदेश सहित देश के करोड़ों लोग ज्ञान विज्ञान एवं निर्माण के मूल श्रोत भगवान श्री विश्वकर्मा के पूजा दिवस के रूप में मनाते हैं। इनमें हर जाति धर्म के लोग हैं। इस दिन तकनीकी तथा उद्यम को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं, तकनीकी यंत्रों औजारों मशीनरी की पूजा की जाती है। कुशल, अकुशल, कारीगर, कामगार इंजीनियर वैज्ञानिक उद्योग धंधो में लगे सभी लोग सरकारी बिजली घर रोडवेज तथा कल कारखानों में लगे मिस्त्री मजदूर कामगार तकनीशियन सहित करोड़ों लोग चाहे वे किसी भी धर्म जाति के हों … 17 सितम्बर को विश्वकर्मा की पूजा करते हैं तथा अपने औजारों की पूजा अर्चना करते हैं । एस पी सिंह ने सरकार से अनुरोध किया है कि झारखंड सरकार की तरह देश की सभी सरकारें एवं केन्द्र सरकार 17 सितम्बर को राजकीय अवकाश घोषित करे।