Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : परिजनों के समक्ष प्रेमी युगल की शादी कोतवाली में हुई सम्पन्न

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

विन्ध्याचल/मीरजापुर, (उ.प्र.) : घर से भागे प्रेमीयुगल को चौबीस घन्टे के अन्तराल में पुलिस ने पकड़कर परिजनों के समक्ष ही उनकी सहमति से विवाह सम्पन्न कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा मौर्या पुत्र रामशिरोमणि मौर्या निवासी ग्राम कामापुर थाना विन्ध्याचल व सरस्वती मौर्या पुत्री चैतू मौर्या निवासी ग्राम दुबरा पहाड़ी थाना विन्ध्याचल दोनों मंगलवार को घर से फरार हो गए। पुलिस को मुखबिरों से ज्ञात हुआ कि उक्त लोग ताप्ती गंगा ट्रेन जो सूरत की ओर जा रही है उसमें सवार है। जीआरपी की मदद से स्थानीय पुलिस ने उन्हें शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतार लिया और स्थानीय कोतवाली ले आई। इसके पश्चात बुधवार को दोनों के परिजनों को बुलाकर बातचीत की । बातचीत के पश्चात दोनों परिवारों की सहमति के पश्चात कोतवाली पर ही स्थित बटुक भैरव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाजों के साथ पंडित को बुलाकर विवाह संस्कार सम्पन्न करा दिया। उक्त अवसर पर थानाप्रभारी शेषधर पाण्डेय एसएसआई केदारनाथ मौर्या तथा लड़का व लड़की के परिजन व रिश्तेदार मौजूद रहे।

Related posts

World Human Rights Day 2021: आज है विश्व मानवाधिकार दिवस, बारीकी से जानें अपने अधिकार

Khula Sach

Delhi : विश्वयोग-दिवस पर आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल में जैन-मुनि एंव योगाचार्य ने मौजूद सभी लोगों को (योग-स्वास्थ्य) लाभ से अवगत करवाया

Khula Sach

सियाचिन ग्लेशियर : जहां भारत और पाकिस्तान बिना युद्ध के ही गंवाते हैं अपने सैनिक

Khula Sach

Leave a Comment