Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : पेहटी चौराहे के पास हुई जघन्य अपराध की घटना का सफल अनावरण, परिवार का सदस्य ही निकला आरोपी

रिपोर्ट : बृजेश गोंड/आशुतोष गुप्ता

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : नगर के थाना को0 कटरा क्षेत्रान्तर्गत डंकीनगंज (पेहटी चौराहा) पर 4 सितंबर 2021 को सायं पुनीता पत्नी अंजनी केसरी व इनके बच्चे शौर्य केसरी उम्र 8 वर्ष तथा विराट केसरी उम्र 6 वर्ष पुत्रगण अंजनी केसरी को कमरे में/ छत पर खलबट्टे के बट्टे से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर वार कर जानलेवा हमला/चोटिल कर दिया गया था। जिसके संबंध में वादी जयप्रकाश केसरी पुत्र गोपाल दास केसरी निवासी डंकिनगंज थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटरा कोतवाली पर धारा 452/307/308 भादवि बनाम अज्ञात के रूप में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

उक्त घटना के अनावरण को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित कर अनावरण हेतु लगाया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग की विवेचना/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलन व पतारसी सुरागरसी से प्राप्त भौतिक साक्ष्य के आधार पर 22 सितंबर 2021 को उपरोक्त सभी साक्ष्यों से प्रमाणित संदिग्ध व्यक्ति सार्थक केसरी पुत्र ओमप्रकाश केसरी निवासी डंकिनगंज थाना कोतवाली कटरा को पूछताछ हेतु थाना कोतवाली कटरा बुलाया गया। दौरान पूछताछ सार्थक केसरी ने उपरोक्त प्रमाणित साक्ष्यों को अपने विरुद्ध पाये जाने के क्रम में स्वयं के द्वारा उपरोक्त घटना को कारित किया जाना स्वीकार कर लिया तथा सम्पूर्ण घटनाक्रम अपने मुख से बयान किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में को0 कटरा प्रभारी निरीक्षक स्वामीनाथ प्रसाद मय टीम, उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट मय टीम उ0नि0 हरिकेश राम आजाद चौकी प्रभारी डंकीनगंज मय टीम का योगदान सराहनीय रहा।

Related posts

Mirzapur : घण्टाघर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर वितरित किया गया आयुष्मान कार्ड

Khula Sach

Mirzapur : भाजपा के स्थापना दिवस के 41 वर्ष पूरे होने पर नपाध्यक्ष ने 2 सीटो से 300 सीटो तक के सफर का बताया इतिहास

Khula Sach

Mirzapur : वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. प्रभु नारायण श्रीवास्तव के निधन पर श्री चित्रगुप्त सभा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Khula Sach

Leave a Comment