Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

एक नज़र : महाराष्ट्र में आक्सीजन सप्लाई की मौजूदा स्थिति

– रिजवान शेख

मुंबई : आज राज्य में 5 बड़ी और अन्य छोटी कंपनियों को मिलाकर कुल 1270 मेट्रिक टन आक्सीजन का उत्पादन हो रहा है।

जे एस डब्ल्यू स्टील अतिरिक्त 80 मेट्रिक टन उत्पादन बढ़ा चुका है

केंद्र सरकार ने निश्चित किया कोटा 1784 मेट्रिक टन है जिसमे राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले ओक्सीजन का समावेश है

राज्यभर में फिलहाल 1650 मेट्रिक टन आक्सीजन की आवश्यकता है

फिलहाल बाहर के राज्यो से आने वाले आक्सीजन की स्थिति ऐसी है

  • भिलाई, छत्तीसगड १०० टन (Actual allocation १३०)
  • बेल्लारी कर्नाटक १०० टन (Actual allocation १४०)
  • रिलायन्स, गुजरात १०० टन (Actual allocation १२५)

इसके अलावा विशाखापत्तनम से विशेष रेल से आ रहे 100 टन आक्सीजन भी महाराष्ट्र को मिला है

हवा से आक्सीजन बनाने वाले 14 प्लांट मुम्बई और एमएमआर में लगाये गए है जिनसे हर रोज 2 टन आक्सीजन मिलेगा जो 200 बेड के मरीजो की ज़िंदगी बचाएंगे

मुम्बई के 12 अस्पतालो में भी 16 आक्सीजन प्लांट बनाये जा रहे है जिनसे 43 मेट्रिक टन आक्सीजन और मिलेगा

इसके अलावा 35 जिलो में 309 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है जिनमे 27 मेट्रिक टन आक्सीजन मिल रही है

जंबो कोविड सेंटर को सीधे आक्सीजन मिले इसकी तैयारी भी सरकार कर रही है। महाजेनको के खापरखेड़ा, अकोला और परली केंद्र के पास बड़े पैमाने पर जंबो केंद्र बनाए जाएंगे जिनसे कोविड मरीजो को सीधे आक्सीजन मिलेगी

रिलायंस के नागोठाने प्रकल्प के पास भी सरकार जम्बो कोविड सेंटर बनाएगी

पेन रायगढ़ के जेएसडब्ल्यू कंपनी के आक्सीजन केंद्र के पास जम्बो अस्पताल बनाया जाएगा

लॉयड स्टील, वर्धा के पास भी 1000 बेड का जिम्बो असोटाल बनाया जाएगा

(लेखक हिंदी साप्ताहिक “समर इंडिया न्यूज़” के प्रधान संपादक है)

Related posts

घर खरीदने के लिए ठाणे वेस्ट, मीरा रोड ईस्ट सबसे पसंदीदा स्थान: हाऊसिंग डॉटकॉम

Khula Sach

पेटीएम यूपीआई लाइट के यूजर्स की संख्या 2 मिलियन से ज्यादा हुई

Khula Sach

Delhi : प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या

Khula Sach

Leave a Comment