Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

चर्चा में हैं नवोदित अभिनेता मॉडल आसिम रियाज

रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय

मुंबई : छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहे मॉडल आसिम रियाज इन दिनों अपने फोटो शूट को लेकर काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना उनकी आदत में शुमार है। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तमाम बातें फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं। कुछ माह पूर्व कपिंग थैरेपी लेने के बाद जब उन्होंने अपनी फोटो शेयर की थी तो काफी चर्चा हुई थी। जिम वर्कआउट की एक तस्वीर काफी ज्यादा सुर्खियों में रही जिसमें उनकी पीठ पर कई सारे निशान नजर आ रहे थे। तस्वीर कपिंग थैरेपी लेने के बाद की थी। आसिम रियाज एक चर्चित फिटनेस फ्रीक हैं और अपने सेहत के लिए शरीर को व्यवस्थित रखने के लिए रूटीन वर्कआउट करते रहते हैं। वो इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल वीडियो भी जनहित में जारी करते रहते हैं ताकि देश की अवाम भी फिटनेस को लेकर संजीदा हो सकें। बकौल आसिम रियाज कपिंग थैरेपी चीन में एक प्रचलित प्राचीन थैरेपी की ऑल्टरनेटिव थैरेपी है। इसमें वैक्यूम के साथ स्किन पर कई जगह कप रखे जाते हैं जो कि रक्त संचार की गति को संतुलित करते हैं। इससे शरीर के उस हिस्से का ब्लड फ्लो ठीक हो जाता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आसिम रियाज की हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो ‘सैय्योनी’ सुपरहिट रही। इस म्यूजिक वीडियो में शिवालिका ओबेरॉय के साथ आसिम रियाज ने काफी उम्दा प्ले किया है। इस म्यूजिक वीडियो के लिए गीतकार समीर अनजान द्वारा लिखे गीत को संगीत से सजाया है गौरव दास गुप्ता ने।

Related posts

वायरल हरियाणवी ने पेश किया मल्टी-टैलेंटेड सुपरस्टार गुलजार छानीवाला का ‘डोले लाडले

Khula Sach

ईज़मायट्रिप लिस्टिंग को 2 साल पूरे हुए

Khula Sach

Mirzapur : गरीब महिलाओं का खास ख्याल रखती हैं स्टॉफ नर्स चांदनी

Khula Sach

Leave a Comment