ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान की साधारण सभा की बैठक संपन्न

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान की साधारण सभा की बैठक 21 फरवरी को अध्यक्ष राज कुमार सिंह की अध्यक्षता में और महामंत्री राम गोपाल गोयल के संचालन मे महंत शिवाला स्थित संस्थान के निज सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमे लगभग 40 सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम महामंत्री राम गोपाल जी ने सदस्यों के साथ ईश वंदना किया। कोषाध्यक्ष विभूति प्रसाद यादव जी ने संस्था के आय व्यय का विवरण पेश किया। इसके पश्चात संस्थान का चुनाव कराने के लिए कार्य समिति मे निर्णय लेने का निर्णय लिया गया समिति की तिथि आदि के लिए अध्यक्ष राज कुमार सिंह और महामंत्री राम गोपाल गोयल को अधिकृत किया गया।

सदस्य अमर नाथ सिंह जी को वाराणसी में आयोजित 75 वर्ष की अवस्था के लिए अध्यापको की दौड़ आदि की विभिन्न प्रतियोगिता मे प्रथम पदक जीतने पर वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान के अध्यक्ष राज कुमार सिंह एवं महा मंत्री राम गोपाल गोयल ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया (इसके पूर्व सांसद अनुप्रिया पटेल और अन्य संस्थाओं भी सम्मानित कर चुके हैं। अंत मे सम्मानित सदस्य मीरजापुर के प्रख्यात साहित्यकार कवि आदरणीय प्रभु नाथ श्रीवास्तव जी के निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त किया गया।

सभा मे अध्यक्ष राज कुमार सिंह, महामंत्री राम गोपाल गोयल, लालव्रत सिह, विभूति प्रसाद यादव, केपी अग्रवाल, सुरेश त्रिपाठी, निर्भय अग्रवाल, अजय कुमार मेहरोत्रा, राज कुमार टंडन, ओम प्रकाश, सीताराम मेहरोत्रा, संगम लाल स्वर्णकार,  सिद्ध नाथ सिंह, गोपाल दास टंडन, रविन्द्र पाल सिंह, नुरुल्ला खान, वकील अहमद, योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अमर नाथ सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »