Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

स्कोडा को ग्रोथ दिलाएगी “कुशाक”

मुंबई : स्कोडा अपनी नई ब्रांड कुशाक का आज अनावरण किया. स्कोडा ने भारत में तेजी से बढ़ रहे मध्य आकार के एसयूवी सेगमेंट को टारगेट करते हुए यह लॉन्च किया है. स्कोडा कुशाक इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का पहला उत्पाद है. भारतीय महाद्वीप में अपने इस मॉडल के कैंपेन के लिए स्कोडा ऑटो की प्रमुख जिम्मेदारी में फॉक्सवैगन ग्रुप ने 1 बिलीयन यूरोस का निवेश किया है. इसका फायदा लंबे समय तक स्कोडा और फॉक्सवैगन कंपनी को मिलने की उम्मीद है. स्कोडा द्वारा नया कुशक लॉन्च करते हुए गुरप्रताप बोपाराय, प्रबंध निदेशक -स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, श्री मिलन होवोरका और झॅक होलिस, निदेशक बिक्री, सेवा और विपणन – स्कोडा ऑटो इंडिया उनकी उपस्थिति में कुशक कार का विश्व प्रीमियर आयोजित किया गया।

स्कोडा कुशाक MQB-A0-IN प्लेटफार्म पर बनाई गई है. भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए स्कोडा ने एमक्यूबी प्लेटफार्म को अडॉप्ट किया है. उल्लेखनीय है कि भारतीय ग्राहको की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्कोडा ने अपनी कार को उच्च कोटि की बनाने की कोशिश की है. स्कोडा ने अपनी यह कार श्रेष्ठतम ईएसआई इंजन और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश की है. इस कार में आधुनिक इन्फोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध किया गया है. साथ ही इसे उच्च स्तरीय आरामदायक बनाया गया है. कुशाक में सुरक्षा सुविधाओ का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इस ग्रुप की मॉडल कैंपेन की सफलतापूर्वक शुरुआत के लिए यह नई एसयूवी पूरी तरह तैयार है. इस कार के लिए जून माह से ऑर्डर लिए जाएंगे। पहली कुशाक कार जुलाई माह में ग्राहकों को सौंपी जाएगी।

Related posts

इंडियन बिजनेस डिस्ट्रीब्यूटरशिप एक्सपो 2021 का आयोजन

Khula Sach

भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है जानने के लिए जन्मकुंडली देखने की आवश्यकता नही : एस्ट्रोलॉजर रूपा आनंद

Khula Sach

युवाओं का जिम्मेदारी और दवाब से भागना, भारत में ‘द ग्रेट रेजिग्नेशन’ का सबसे बड़ा कारण- अतुल मलिकराम (लेखक व राजनीतिक विश्लेषक)

Khula Sach

Leave a Comment