Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : पत्रकार के घर पर गैंग बनाकर हमला : दादागिरी कायम करने का षड्यंत्र

रिपोर्ट : सलिल पांडेय

मीरजापुर, (उ.प्र.) : युवा और तेज-तर्रार पत्रकार इमरान खां के घर में घुस कर जुआड़ियों एवं नशेड़ियों द्वारा मारपीट, लूटपाट तथा उपद्रव की घटना से स्थानीय पत्रकार एवं प्रबुद्धजन क्षुब्ध देखे जा रहे हैं।

शुक्रवार, 5/2 की रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ जुआड़ी तथा उपद्रवी तत्व गैंग बनाकर हमला कर दिए । महिलाओं के साथ भी मारपीट की। एक महिला सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

नगर के मध्य सबसे महत्त्वपूर्ण बाजार संकटमोचन मन्दिर के पास मैदान वाली गली में इस तरह की दुस्साहसिक घटना जुआड़ियों एवं नशेड़ियों का सीधे सीधे पुलिस को चुनौती देना ही माना जा रहा। पत्रकार के घर हमला कर दहशत कायम करने का मकसद दादागिरी साबित करना ही प्रतीत हो रहा है। इस संबन्ध में सख्त कार्रवाई अपेक्षित है।

समाचार लिखे जाने पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच- पड़ताल कर रही है।

Related posts

टीआईई मुंबई के प्रेसिडेंट बनें डॉ. अपूर्व शर्मा

Khula Sach

शोध समस्या बनाम शोधार्थी समस्या

Khula Sach

पंजाब के रियल एस्टेट डेवलपर्स ने इंडस्ट्रियल और इकनोमिक लैंडस्केप को बढ़ावा देने के लिए सरकार के कदम की सराहना की

Khula Sach

Leave a Comment