ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : समाजवादी पार्टी मण्डलीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर पार्टी में मंथन शुरू

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : 25, 26 व 27 फरवरी 2021 को समाजवादी पार्टी मण्डलीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक का संचालन जिला महासचिव अभय यादव ने किया। बैठक में जिले के पांचो विधानसभा के अध्यक्षों व नेताओं और पदाधिकारियों को बुलाकर मंथन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का मण्डलीय प्रशिक्षण शिविर 25 , 26 व 27 फरवरी को होगा। प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिरकत करेंगे।

उन्होने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से कहा कि अपना नाम विधानसभा अध्यक्ष को देकर डेलीगेट बन जाय ताकि उन्हें प्रशिक्षण शिविर में बुलाया जा सके। इस मौके पर उन्होंने लगे हाथ आगामी पंचायत चुनाव एवं बूथ कमेटी गठन पर जोर दिया और कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर यह शिविर आयोजित किया गया है। जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि किसानों के आन्दोलन के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। समाजवादी पार्टी के कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है जो कहती है वह करती है। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान परेशान है नौजवान और व्यापारी दुखी है। केन्द्र और प्रदेश सरकार को उखाड़ फेकने के लिए हमें सड़क पर उतरना पड़ेगा।

पूर्व मंत्री कैलाशनाथ चौरसिया ने कहा कि प्रशिक्षिण शिविर मण्डल के लिए सही साबित होगा और कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेकर पार्टी के नीतियों और सिद्वान्तों को जन – जन तक पहुँचाने का काम करें। पूर्व राज्यमंत्री गुलाब चन्द यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तपे तपाये है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर ऐतिहासिक होगा।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव, जिला महासचिव अभय यादव, जवाहर लाल मौर्या, रोहित शुक्ला, लालता बियार, रामगोपाल बिन्द, आनन्द त्रिपाठी, संजय यादव, सुनील पाण्डेय, निजाम राईन, अनिल यादव, जुम्मन खां, अनिल कुमार यादव, रमेश गौड़, अरूण पटेल, सुभाष पटेल, श्याम मोहन यादव, सलीम बादशाह, अंकित दूबे, इलियास खां, हरिओम पटेल, कमलेश पाठक, धनश्याम साह, डा0 अरविन्द श्रीवास्तव, कुतुबुद्दीन अंसारी, अशोक केशरवानी, उपेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र यादव, नरेन्द्र मौर्या, अतीक खां, रत्नेश श्रीवास्तव, बब्बूलाल यादव, रामजी यादव, संतोष यादव, राकेश यादव, नागेन्द्र तिवारी, अयूब अली, शिवकुमार यादव, सुधांशु पटेल, कैलाश सिंह, रणजीत यादव, सुरेश पटेल, दुर्गा सिंह, पतलू यादव, आशुतोष मिश्रा, सरफराज अहमद, अभिषेक मिश्रा, शशांक यादव, इंजीनियर मनीष यादव, चन्द्रशेखर, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »