Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

मडगाव मर्डर कांड पर बन रही वेब सीरीज़ में एक्टर नीरज भारद्धाज

सुचित्रा कृष्णमूर्ति, जीनत अमान, किट्टू गिडवानी, पल्लवी जोशी के षड्यंत्र में फंसे एक्टर नीरज भारद्धाज

मुंबई : धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में चिराग मोदी उर्फ़ मोटा भाई के जरिये चर्चा में आये बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर नीरज भारद्धाज अब लेखक व निर्देशक कपिल कौस्तूभ शर्मा की गोवा की सत्यघटना पर आधारित वेब सीरीज़ ‘मडगाव – दी क्लोज़्ड फाइल ‘ में बतौर डॉक्टर की भूमिका में नज़र आएंगे।

‘मडगाव मर्डर काण्ड पर बन रही वेब सीरीज़ में उनके साथ सुचित्रा कृष्णमूर्ति, जीनत अमान, किट्टू गिडवानी, पल्लवी जोशी इत्यादि अभिनेत्रिओं के साथ नज़र आएंगे। इसके कैमरामैन धर्मेंद्र विश्वास है। के सी शर्मा प्रजेंट वेब सीरीज़ ‘मडगाव – दी क्लोज़्ड फाइल ‘ के बारे में नीरज भारद्धाज कहते है,” यह बहुत बड़े लेवल पर तैयार हो रहा है।इसकी शूटिंग गोवा और गुजरात में हो रही है। सभी अभिनेत्रिओं के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है। यह सत्यघटना पर आधारित एक मर्डर मिस्त्री है। जिसे लोग पसंद करेंगे। “

Related posts

Chhatarpur : एक तरफ महामारी, दूसरी तरफ किसानों की तैयार की हुई फसल

Khula Sach

Mirzapur : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर शहीद उद्यान में गूंजा जय हिन्द

Khula Sach

Mirzapur : 3.83 लाख बच्चे हुए पोलियो के खुराक से लाभान्वित, 8 फरवरी तक चला अभियान

Khula Sach

Leave a Comment