Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

एक्सिस बैंक के सामने से कैस वैन से हुई लूट, गार्ड की मौत 3 अन्य घायल

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर : थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 02 मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। कैश वैन के गार्ड जय सिंह द्वारा बदमाशों को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों द्वारा गार्ड जय सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा अन्य तीन व्यक्ति बहादुर लाल गौड़ (45) पुत्र शिवनाथ निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, अखिलेश कुमार (35) पुत्र चैतन्य राय निवासी पड़री थाना पड़री मीरजापुर व रजनीश मौर्या पुत्र सुरेन्द्र कुमार मौर्या (40) निवासी विसुन्दरपुर थाना को0देहात मीरजापुर भी उक्त घटना में की गयी फायरिंग में घायल हो गये। मौके से बदमाश कैश वैन से एक कैश की पेटी लूट कर फरार हो गये।

सूचना पर तत्काल थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों को जिला चिकित्सालय मीरजापुर पहुँचाया गया जहाँ इलाज के दौरान कैश वैन गार्ड जय सिंह को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है तथा स्थिति सामान्य है। मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर सहित मीरजापुर पुलिस के समस्त उच्चाधिकारीगण पहुंचकर मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही में तत्परता से जुटे है।

Related posts

लोगों के अनमोल जीवन की रक्षा के लिए युवाओं को कोरोना वॉरियर्स की जिम्मेदारी निभानी होगी – ईशान त्यागी

Khula Sach

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नए वेब सीरीज और फिल्मों की बारिश

Khula Sach

Mirzapur : गाँवों व गलियों बिक रही अवैध शराब, आखिर किसके संरक्षण में बिक रही है अवैध देसी शराब

Khula Sach

Leave a Comment