रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद मिर्जापुर के शिक्षकों द्वारा, शिक्षक सम्मान के सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार किया गया। शिक्षकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग 2023 का गठन करके पूर्व में गठित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग 1982 को निरस्त कर दिया है जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिए स्थापित धारा 21 और वरिष्ठतम शिक्षक को प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति और वेतनमान दिलाने वाली धारा 18 स्वत: समाप्त हो गई है इस प्रकार हमारी परिलब्धियों को साजिश के तहत कम किया जा रहा है जिसका हम सभी शिक्षक पुरजोर विरोध करते हैं।
जिला अध्यक्ष रमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं सेवा शर्तों संबंधी इन महत्वपूर्ण प्राविधानों को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 में शामिल न किए जाने से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य बेहद चिंतित उद्वेलित एवं आक्रोशित हैं। जिसके क्रम में 8 सितंबर से 15 सितंबर तक जनपद के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा।
जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों ने आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। श्री माता प्रसाद माता इंटर कॉलेज में उपाध्यक्ष सतीश कुमार विश्वकर्मा, संजय सिंह, प्रेमचंद यादव बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज में डॉ श्याम शंकर उपाध्याय, जिला मंत्री पवन कुमार उपाध्याय, सुशील तिवारी, आदर्श इंटर कॉलेज बिसुन्दरपुर में कोषाध्यक्ष डॉ रवि शंकर ओझा, श्याम बिहारी, अभिषेक द्विवेदी जनता जनार्दन इंटर कॉलेज बुकर में मान सिंह, रक्षा विश्वकर्मा, राजीव प्रजापति, कामरान के साथ जनपद के लगभग सभी विद्यालयों में पदाधिकारीयों के नेतृत्व में विरोध प्रदान किया गया।