रिपोर्ट : तुषार विश्वकर्मा
मिर्जापुर : नगर के कटरा कोतवाली इलाके में दिन दहाड़े लूट की वारदात पर राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने चिंता जताया। उन्होंने गार्ड की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त किया। कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को चुनौती देने का दुः साहस किया गया है। आम जनता और उनकी पूंजी को संरक्षित रखने के लिए कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाय। ताकि भविष्य में कोई भी अराजक तत्व समाज में आपराधिक वारदात को अंजाम न दे सके। मृतक गार्ड के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सर्विस करते हुए मृतक जय सिंह दो बालिकाओं व वृद्ध माँ की सेवा कर रहा था। परिवार का इकलौता पुरुष गोली का शिकार बन गया।