Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : हम अपनों के बिन अधूरे हैं

✍️ चेतनाप्रकाश चितेरी, प्रयागराज, (उ.प्र.)

हम अपनों के बिन अधूरे हैं,
छोटा–सा जीवन!

देखा है हमने
अपनों के बिन ए! जिंदगी! अधूरी है,
हम अपनों के बिन अधूरे हैं।

छोटा-सा जीवन!
सपने हैं मेरे बस इन्हीं से,

देखा है हमने,
बिन इनके मेरे सपने अधूरे हैं,
अपनों के बिना ए! जिंदगी! अधूरी है,
हम अपनों के बिन अधूरे हैं।

छोटा–सा जीवन!
मेरी ख़ुशियांँ इन्हीं से,
बिन इनके घर कैसा?

देखा है हमने,
वह घर ही अधूरा है,
जिस घर में मेरे अपने ना हों,
हम अपनों के बिन अधूरे हैं।

छोटा–सा जीवन!
चेतना अपनों के बिन यह जीवन अधूरा है,

देखा है हमने
अपनों के बिन ए! जिंदगी! अधूरी है,
हम अपनों के बिन अधूरे हैं।

Related posts

Mirzapur : नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने किया त्रिकोण दर्शन, पालिकाध्यक्ष भी रहे मौजूद

Khula Sach

Mirzapur : उमर-ओमर वैश्य के तत्वाधान में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ

Khula Sach

महिला दिन के अवसर पर मुंबई से खंडाला के बीच ऑल-वुमेन ईव्ही रॅली का आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment