Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : अवैध रूप से विदेशी व देशी शराब की संचालित फैक्ट्री का भंडाफोड़

अवैध शराब निर्माण व बिक्री में संलिप्त 4 अभियुक्तों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : बृजेश गोंड/ तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : प्र0नि0 कछवां व स्वाट/एसओजी प्रभारी व आबकारी निरीक्षक मझवां मय टीम के साथ क्रिस्चन तिराहा कछवां में मौजूद थे कि इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक इण्डिगो वाहन सफेद बिना नम्बर की कछवां रोड की तरफ से आ रही है। जिससे अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण लाया जा रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर उपरोक्त टीम द्वारा ग्राम करसड़ा स्थित रामपुर मोड पर घेरा बन्दी करके उक्त इण्डिगो गाड़ी सफेद रंग बिना नम्बर को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी के अन्दर शराब की पेटी तथा शराब बनाने से सम्बन्धित उपकरण मिला।

पूछताछ करने पर इनकी पहचान लालजी यादव पुत्र स्व0 कल्लू उर्फ रामलाल निवासी कछवां डीह थाना कछवां मीरजापुर, नन्हकू यादव पुत्र झांगूर यादव निवासी छतेरी मानपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र बाबाराम निवासी केलाबेला थाना चुनार मीरजापुर के रूप में हुई। इन अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ग्राम बजहां में गंगा नदी के किनारे स्थित राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह के ट्यूबवेल पर अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य करते है और आज हमलोग शराब बनाने के लिए ही जा रहे थे।

पकड़े गए अभियुक्तगण के साथ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से राहुल सिंह उपरोक्त के ट्यूबवेल पर दबिश दी गई तो काफी मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण तथा अन्य सामग्री के साथ राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह मिला। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग स्प्रिट में फ्लेवर केमिकल व चॉकलेटी ब्राउन पाउडर एवं तीव्रता बढाने के लिए यूरिया खाद मिलाकर नकली शराब बनाते है और खाली शीशियों में भरकर नकली लेवल व क्यूआर कोड लगाकर असली व ब्राण्डेड शराब के रूप में गांव-गांव घुमकर चोरी छिपे बेचते है।

इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक अदद इण्डिगो वाहन बिना नम्बर, एक अदद पल्सर वाहन, ब्लू लाइम विदेशी शराब 200ml कुल 06 पेटी, 80 लीटर स्प्रिट, 02 किग्रा यूरिया, टेट्रा पैक मशीन एक अदद, ढ़क्कन पैक करने की मशीन एक अदद, प्लास्टिक की 200ml की खाली शीशी 2020 अदद, खाली टेट्रा पैक 8PM कुल 2288 अदद, देशी शराब का ढ़क्कन 7000 अदद, रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब की ढ़क्कन 300 अदद, इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की ढ़क्कन 275 अदद, नकली क्यूआर कोड रोल की 82 शीट, देशी शराब ब्लू लाइम का क्यूआर कोड रोल 84 शीट, खाली बोतल 95 अदद बरामद किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी नि0 थाना कछवां अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा कछवां उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी भैंसा उ0नि0 अमरनाथ यादव, उ0नि0 रमेश राम, उ0नि0 हरिकेश सिंह, हे0का0 श्यामशेर, हे0का0 झम्मन लाल वर्मा, हे0का0 राजू सिंह, हे0का0 बिजेन्द्र निगम, हे0का0 राकेश यादव व का0 सौरभ सिंह, आबकारी विभाग के निरी0 विवेक दूबे, हे0का0 राजबहादुर व का0 संजय केसरवानी तथा स्वाट/एसओजी टीम के उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा (प्रभारी स्वाट), उ0नि0 जयदीप सिंह (प्रभारी एसओजी), उ0नि0 राजेश जी चौबे (प्रभारी साइबर), हे0का0 राजेश यादव, हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 विरेन्द्र सरोज, हे0का0 राजसिंह राणा, हे0का0 लालजी यादव, का0 संदीप राय, का0 संजय वर्मा, का0 मनीष सिंह, का0 अजय यादव व का0 नितिल कुमार सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

Related posts

सौविक मजूमदार वेदांता आयरन और स्टील सेक्टर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने, एनएल वटे होंगे ईएसएल सीईओ

Khula Sach

एमजी कार क्लब इंडिया की नरगिस दत्त फाउंडेशन के साथ भागीदारी

Khula Sach

खाद्य पदार्थों में मिलावट गम्भीर अपराध – प्रो.करुणा चांदना

Khula Sach

Leave a Comment