Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्था

Poem : चाँद जैसा प्रियतम

✍️ चेतनाप्रकाश चितेरी, प्रयागराज, (उ.प्र.)

आज करवा चौथ का
निर्जला व्रत है सखी,
चलो विधि-विधान से पूजन कर,
मांग में सिंदूर भर,
मांँ गौरी से आशीष लें सखी।

छलनी से चांँद जैसे शीतल
प्राणप्रिय रूप देख सखी,
विधु को अर्घ्य देकर
प्रियतम के हाथों से
पानी पी व्रत खोलें सखी।

पति की लंबी
उम्र की कामना कर,
सास–ससुर व बड़ों का
आशीर्वाद लें आओ!
मंगल गीत गाएंँ सखी।

हम सबको पिया का प्यार मिले,
हम सबका परिवार सुखी रहे सखी,
करवा माता! से विनती है,
बहनें सदा-सुहागिन रहें,
माँ से आशीर्वाद मिले सखी।

Related posts

Thane : अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करें और उच्च जोखिम वाले भवनों में रहने वालों को तुरंत हटा दिया जाए संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश

Khula Sach

“वक्त ही तो है …”

Khula Sach

Poem : वाह रे तेरी दोस्ती !

Khula Sach

Leave a Comment