Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्था

Poem : चाँद जैसा प्रियतम

✍️ चेतनाप्रकाश चितेरी, प्रयागराज, (उ.प्र.)

आज करवा चौथ का
निर्जला व्रत है सखी,
चलो विधि-विधान से पूजन कर,
मांग में सिंदूर भर,
मांँ गौरी से आशीष लें सखी।

छलनी से चांँद जैसे शीतल
प्राणप्रिय रूप देख सखी,
विधु को अर्घ्य देकर
प्रियतम के हाथों से
पानी पी व्रत खोलें सखी।

पति की लंबी
उम्र की कामना कर,
सास–ससुर व बड़ों का
आशीर्वाद लें आओ!
मंगल गीत गाएंँ सखी।

हम सबको पिया का प्यार मिले,
हम सबका परिवार सुखी रहे सखी,
करवा माता! से विनती है,
बहनें सदा-सुहागिन रहें,
माँ से आशीर्वाद मिले सखी।

Related posts

Mirzapur : SE, PWD अनिल कुमार मिश्र पदोन्नत होकर हुए मुख्य अभियंता

Khula Sach

WhatsApp Policy : गूगल-फेसबुक की वार का हिस्सा

Khula Sach

नवनीत एजुकेशन लिमिटेड ने शिक्षा व्यवसाय के क्षेत्र में 60 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में ‘प्रोग्रेस लिमिटलेस’ अभियान की शुरुआत की

Khula Sach

Leave a Comment