Khula Sach
ताज़ा खबरधर्म एवं आस्थाराज्य

विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य कार्यक्रम के साथ निकाली जाएगी रैली

सोनभद्र, (उ.प्र.) : दुद्धी ब्लॉक के क्षेत्र ग्राम महुली में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का अंतिम रूप देने को लेकर एक बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता तिरु. परशु आयाम जी रहे। संचालन तिरु. रामलखन पनिका जी रहे, के द्वारा विश्व आदिवासी समुदाय को एक जुट होकर इस गांव गांव में मनाना चाहिए। यह हम आदिवासियों के लिए महापर्व हैं। इस कार्यक्रम को भव्य रूप रेखा तैयार किया गया जिसमे महुली में 09 अगस्त को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम 12:30 तक इसके बाद बाइक रैली डीजे के साथ दुद्धी के लिए रवाना किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग देने के लिए व रैली में शामिल होने के लिए गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के युवाओं द्वारा हर गांव गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।

इस बैठक में भिन्न गांव के लोग शामिल हुए। उपस्थित बुधन सिंह आयाम (अध्यापक) कोरगी, कामेश्वर पनिका (लेखपाल), अनंत सिंह आयाम (रिटायर पुलिस), रामचंद्र सिंह पोयाम, जोगिंद्र सिंह (पूर्व बीडीसी), राजनरायण आयाम (स्टोनो साहब) औरहवा, सुखदेव पोयाम (GSU मीडिया प्रभारी दुद्धी), रामपालआयाम, रामकुमार, रामसिंह उईक पकरी, जगदीश सिंह, रामकुमार पोया ठेकेदार संतोष पोयाम केवाल, नंदलाल पुरी, ओमप्रकाश सिंह, मंदिश आयाम (संयोजक), सुरेश पोयाम, संतोष भुइयां (सहयोजक) सरोज आयाम, राहुल आयाम, ललन सिंह, महेंद्र सिंह, रघुवीर मरावी पकरी, संजय सिंह, अर्जुन सिंह जाताजुआ, गोपाल जाताजुआ इत्यादि।

Related posts

नवोदित प्रतिभाओं के पथ प्रदर्शक : संदीप मारवाह

Khula Sach

Mirzapur : नगर में बंदर पकड़ने मथुरा से आयी टीम

Khula Sach

विलॉगिंग के जरिए करें अपने बिजनेस का प्रमोशन कैसे जानें ट्रूपल के को. फाउंडर से

Khula Sach

Leave a Comment