Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : आनन्द विश्वकर्मा बने उपभोक्ता कल्याण परिषद के चेयरमैन

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : उत्तर प्रदेश उपभोक्ता कल्याण परिषद के प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री के०एस परमार व उत्तर प्रदेश ( पूर्वी ) चेयरमैन श्री सजंय श्रीवास्तव ने आनन्द विश्वकर्मा को मिर्जापुर का चेयरमैन नियुक्त किया। और आनन्द विश्वकर्मा ने कहाँ की वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करँगे साथ मे कहाँ की बिना जानकारी और जागरूकता के अभाव में उपभोक्ताओं संग जो अन्याय हो रहा है, उनको जागरूक करने का कार्य करँगे, जैसे- खाद्य-वस्तुएं, धटतौली, विजली, दवा इत्यादि और आनंद विश्वकर्मा के मनोनयन पर संजय श्रीवास्तव व मयंक सिंह, अभिषेक सिंह, पंडित प्रकास मिश्रा, सर्वेश, श्री राज जी व सभी पदाधिकारियों ने बधाई व ख़ुशी जताई।

Related posts

ईजौहरी ने अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग सेवा शुरू की

Khula Sach

Mirzapur : हत्या का बाल आरोपी गिरफ्तार

Khula Sach

Mirzapur : डम्फर बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत दूसरा घायल

Khula Sach

Leave a Comment