Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : स्वामी विवेकानन्द शिक्षा समिति व स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती समारोह सम्पन्न

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ0प्र0) : नगर के जिला पंचायत भवन सभागार मे स्वामी विवेकानन्द शिक्षा समिति, बुन्देलखण्डी मीरजापुर के स्वर्ण जयन्ती व स्वामी विवेकानन्द जी के 158 वीं जयन्ती के अवसर पर संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था प्रमुख अनुज श्रीवास्तव व राजेन्द्र तिवारी ने संस्था के संस्थापक स्व0 उमाशंकर श्रीवास्तव के बारे मे व स्वामी विवेकानन्द जी के 158 वीं जयन्ती के बारे मे अपने सुविचारो को व्यक्त किया। संस्था के कार्यक्रम समन्वक कोमल अग्रहरी ने संस्था के बारे मे प्रस्तुतिकरण दिया जिसमे संस्था मे चल रहे परियोजना को विस्तृत रुप से बताया।

मुख्य अतिथि जिले के एसपी सिटी संजय वर्मा ने संस्था व विवेकानन्द जी के बारे मे अपने सुविचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढी लगातार आगे बढते रहे तथा सरकार द्वारा बनाये गये नियमो का पालन करते रहे। लोगो को प्रोत्साहित किया। संस्था के शैलेन्द्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम मे DPO गिरिश दूबे जी संस्था के बारे मे अपने विचारो को व्यक्त करते हुए कहा संस्था द्वारा विगत 50 वर्षों से लगातार सामाजिक क्षेत्रो मे कार्य किया जा रहा है तथा लगातार बच्चो की सुरक्षा व संरक्षण व लोगो को विभिन्न मुद्दो पर जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। जोकि अत्यन्त सराहनीय है ।कार्यक्रम मे शीला सिंह व आशा राय ने अपने विचारो को व्यक्त किया।

कार्यक्रम मे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बप्पा रावल ने स्वामी विवेकानन्द शिक्षा समिति के बारे मे अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के कार्यो मे हमलोग लगातार कन्धे से कन्धा मिलाकर लगातार कार्य करते रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम मे शीला सिंह, आशा राय, राजेन्द्र तिवारी, जयराम शर्मा, 181 के सदस्य, कवि गणेश गम्भीर व शुभम (ओम), मीडिया जगत के लोग व संस्था के समस्त कार्यकर्ता अनुज श्रीवास्तव, कोमल अग्रहरी, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव, मोनिका, राजलक्ष्मी, प्रियंका श्रीवास्तव, पंचम बिन्द, दारा, अनिता, सरोज, अंकिता, नीलू, गौरव, चन्द्रप्रकाश, अनिल, सुरेन्द, आनन्द, बहुगुणा आदि कार्यक्रम मे उपस्थित रहें व कार्यक्रम मे सहयोग दिया।

Related posts

Poem : बिन मौसम वाली जिंदगी 

Khula Sach

कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीद ने सोने की अपील को कमजोर किया

Khula Sach

Mirzapur : काला धान डालर कमाने का बना डगर, भागीरथी बनें उप कृषि निदेशक अशोक

Khula Sach

Leave a Comment