Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

MG Motor अगले वित्त वर्ष तक लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल

~ 10-15 लाख रूपये मूल्य होगा

मुंबई : देश में इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिये एमजी मोटर इंडिया अगले वित्त वर्ष के अंत तक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की पेशकश करेगा, जिसका मूल्य 10 से 15 लाख रूपये के बीच होगा। अभी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी (ZS EV ) की बिक्री कर रही यह कंपनी एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर व्हीकल लॉन्च करेगी, जो उसके अगले नये प्रोडक्ट के तौर पर भारतीय बाजार के लिये कस्टमाइज्ड होगा।

एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा, ‘’एसयूवी एस्टर के बाद अपने अगले ईवी प्रोडक्ट को लेकर हम एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में सोच रहे हैं और सरकार की ओर से यह स्पष्ट होने के बाद कि इलेक्ट्रिक व्हीकल ही भविष्य हैं, अब हम बहुत प्रोत्साहित हैं। हमने एक फैसला किया है कि हम अगले वित्त वर्ष के अंत तक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की पेशकश करने जा रहे हैं। इसका अपेक्षित मूल्य 10 से 15 लाख रूपये के बीच होगा और निजी इलेक्ट्रिक परिवहन के जन-साधारण वर्ग पर लक्षित होगा।

श्री छाबा ने आगे कहा, ‘’असल में यह एक तरह का क्रॉसओवर है और एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसे हम विकसित करने जा रहे हैं और यह ईवी भारत समेत सभी उभरते बाजारों के लिये जन-साधारण के बाजार के लिये होगा। रेंज और भारतीय विनियमनों तथा ग्राहकों की पसंद के लिये हम इस कार को कस्टमाइज करेंगे। इसे विशेष रूप से भारत के लिये बनाया जाएगा। हम अभी से इस पर काम करना शुरू करेंगे।‘’

इस नियोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल पर आशा व्‍यक्‍त करते हुए, उन्होंने कहा, ‘’हम एक महत्वपूर्ण बिन्दु पर बात कर रहे हैं कि अगर हम 10 से 15 लाख रूपये की बीच की कार ला सके, तो उसकी अच्छी बिक्री होगी। उम्मीद है कि यह हमारी सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल कार होगी।‘’ श्री छाबा ने आगे कहा कि ऑटो सेक्टर के लिये प्रोडक्शन लिंक्ड (पीएलआई) स्कीम के सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चलने के लिये एमजी मोटर इंडिया अपने अगले ईवी के लिये कई पार्ट्स को लोकलाइज (स्‍थानीकृत) करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इनमें बैटरी असेम्बली, मोटर्स और अन्य पार्ट्स का लोकलाइजेशन शामिल होगा। इलेक्ट्रिक परिवहन में एमजी मोटर इंडिया की दूसरी पेशकश जेडएस ईवी दो वेरियेंट्स में उपलब्‍ध है, जिनका मूल्य 21 लाख रूपये और 24.68 लाख रूपये (एक्‍स-शोरूम) है।

Related posts

वैलेंटाइन डे स्पेशल “एक बूँद इश्क”

Khula Sach

Mumbai : नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर संवाद लेखक सुबोध चोपड़ा 

Khula Sach

Mirzapur : केंद्रीय स्तर पर इक्साइज इन्स्पेक्टर के पद पर विपिन कुमार दुबे का हुआ चयन

Khula Sach

Leave a Comment