- काली दास पाण्डेय
मुंबई : ‘मर्डर’, ‘रोग’ जैसी कई फिल्मों के लिए संवाद लिखने वाले बॉलीवुड के मशहूर संवाद लेखक सुबोध चोपड़ा का, शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। 49 वर्षीय सुबोध चोपड़ा को मलाड स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज़ के क्रम में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गई थी लेकिन बाद में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
1997 में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले सुबोध चोपड़ा सर्वप्रथम डीडी 1 के धारावाहिक ‘रिपोर्टर’ से बतौर संवाद लेखक जुड़े। बाद में सुबोध चोपड़ा ने टीवी धारावाहिक ‘हकीकत’ का एक एपिसोड और ‘रिश्ते’ के 6 एपिसोड को भी लिखा था। ‘सावधान इंडिया’ के कई एपिसोड्स को निर्देशित करने के साथ साथ उन्होंने मलयालम में फिल्म ‘वसुधा’ का भी निर्देशन किया था।